Rahul Gandhi: तमिलनाडु में चुनावी सभा के बाद राहुल गांधी देर रात अचानक एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे. राहुल को देखकर दुकान के स्टाफ हैरान थे और उनकी खुशी चेहरे पर झलक रही थी. ये दुकान सिंगनल्लूर में मौजूद है. दुकान में आम लोग भी पहुंचे हुए थे.
राहुल गांधी ने दुकानदार और उनके स्टाफ से गपशप की और एक किलो अपना पसंदीदा गुलाब जामुन खरीदा. दुकान में राहुल गांधी ने दूसरी मिठाईयों का भी स्वाद चखा. वो करीब आधा घंटा दुकान में रुके और दुकानदार ने जब मिठाई के पैसे लेने से इनकार कर दिया तो राहुल पैसे देने पर अड़ गए और कैश पेमेंट किया.
दुकानदार का कहना है कि राहुल गांधी को दुकान पर देखकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ. वो तिरुनेलवेली के बाद कोयंबटूर चुनाव सभा के लिए जा रहे थे इस दौरान बीच में उनका काफिला रुका और राहुल गाड़ी से उतरकर मिठाई की दुकान में गए. राहुल ने तिरुनेलवेली की चुनावी सभा में कहा था कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास से काफी कुछ सीखा जा सकता है उन्होने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत भी तमिलनाडु से की थी
Bihar Politics: RJD को बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने दिया इस्तीफा