चुनाव के पहले टिकट कट जाने पर नेता अपनी जान देने पर उतारु है. ताजा मामला है आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले का. यहां टीडीपी के नेता पुलिमी रामिरेड्डी ने जहर पीकर अपनी जान लेने की कोशिश की.
उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया और बोतल छीन ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी चुनाव में नरसा रावपेट विधानसभा का टिकट चडालवाड़ा अरविंद बाबू को देने की मांग करते हुए रामिरेड्डी ने यह खतरनाक कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: Pashupati Paras Vs Chirag Paswan: दिलचस्प हुई हाजीपुर सीट की चुनावी टक्कर, चाचा-भतीजा में होगी 'फाइट' ?
टीडीपी नरसा रावपेट से लवु कृष्णदेवरायलु को उम्मीदवार बना सकती है. जिन्होंने हाल ही में वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे दिया है.
बता दे कि प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पुलिमी रामिरेड्डी ने कीटनाशक की बोतल निकाली और जहर पीने का प्रयास किया. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया और कीटनाशक दवा उनके कपड़ों पर गिर गई.