Tejashwi-Rahul Lunch Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने Youtube अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती के साथ लंच कर रहे हैं. इस दौरान वे आपस में पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं.
इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने Youtube पर डिस्क्रिप्शन में लिखा है- 'भारत ने तैयारी कर ली है, और बिहार के result चौकाने वाले हैं - मोदी जी की विदाई तय है.'
'राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव जी और मीसा भारती जी के साथ रैली और जनसभाओं के बीच lunch करने का मौका मिला.'
'Lunch के दौरान विस्तार में चुनावी रूझानों, जनता की उम्मीदों, नरेंद्र मोदी के झूठों और INDIA के मज़बूत इरादों पर चर्चा हुई.'
'भाषणों से साफ है कि मोदी जी INDIA की एकता और हमारी गारंटियों की लोकप्रियता से nervous हो गए हैं, और 4 जून को बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी कर चुके हैं.'
ये भी पढ़ें: BJP में आ जाओ बेल करवा देंगे, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को मिला ऑफर: Kejriwal