छपरा फायरिंग मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए. प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है... दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा... कुछ लोग ऐसे हैं जो हार की बौखलाहट से इस तरह के काम करते हैं... प्रशासन के लोगों को इस मामले के देखना चाहिए."
वहीं सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "भाजपा के लोग डरे हुए हैं. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है... भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए। प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें... एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है... वहां पोलिंग देखने गई थी. भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे... भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं... मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है... उन्हें किसने ये अधिकार दिया... ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं."
Calcutta HC Judge: कलकत्ता हाईकोर्ट के जज चितरंजन दास ने कहा- 'RSS का सदस्य था और रहूंगा'