Tejashwi Yadav Casts Vote: पहले लोकसभा चुनाव के लिए कमर दर्द के साथ किया प्रचार, फिर व्हील चेयर पर वोट करने पहुंचे लालू के लाल...लगातार कमर दर्द से परेशान RJD नेता तेजस्वी यादव व्हील चेयर से वोट डालने पहुंचे. तेजस्वी ने पटना में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उनके साथ भाई तेजप्रताप यादव भी साथ थे. बता दें कि चुनावी रैलियों के दौरान तेजस्वी यादव की कमर में दिक्कत आ गई थी. डॉक्टर्स ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट बताया था लेकिन तेजस्वी फिर भी अपनी पार्टी RJD और इंडिया गठबंधन के प्रचार में जुटे रहे थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने के बाद ही अब रेस्ट करूंगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi का वोटर्स को स्पेशल मैसेज, जानें क्या खास बातें कहीं