देश में चुनावी माहौल अपने चरम पर है ऐसे में नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.इसी बीच लालू यादव के बेटे और RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो अपने X हैंडल से ट्वीट किया, जिसमें वे उनके नए-नए बने पार्टनर मुकेश सहनी के साथ नज़र आ रहे हैं. दोनों हेलीकॉप्टर में लंच यानी दोपहर के भोजन का आनंद ले रहे हैं.लेकिन इसी भोजन को लेकर तेजस्वी यादव को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर घेर लिया.
वीडियो में मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी हवा में उड़ रहे हेलीकॉप्टर में बैठे हुए हैं. इस वीडियो में तेजस्वी कहते हैं कि 'आप सबलोग अभी देख रहे हैं कि अभी हम मुकेश सहनी के साथ हैं.और पूरा दिन भर हमलोग प्रचार किए हैं, प्रचार करने के बाद हमलोग को 10-15 मिनट मिला है जिसमें हम लंच कर सकें. तो आज मुकेश जी जो हैं, खाना लाए हैं लंच में. मछली लाए हैं। बहुत स्वादिष्ट मछली है.एक कांटे की मछली है. साथ में रोटी है, नमक है, प्याज है और हरी मिर्ची है.यही मौका मिलता है जब 10-15 मिनट खाना हमलोग खा सकें. पूरे दिन भर से हमलोग प्रचार में लगे रहे हैं. मुकेश जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मछली खिलाई है. अब मछली कौन सी खा रहे हैं, ये मुकेश जी बताएंगे।' नीचे आप वो वीडियो देख सकते हैं.
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी को जहां मौसमी सनातनी बता दिया, वहीं लालू यादव की पार्टी को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बता दिया.गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव 'मौसमी सनातनी' हैं. जब उनके पिता (लालू यादव) सत्ता में थे, तो कई लोग चाहे वे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी घुसपैठिए, यहां आए थे. वे मुखौटा पहनकर तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं.इसके अलावा इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अब तेजस्वी यादव ये बीजेपी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है. तेजस्वी ने ख़ुद मछली खाने का ये वीडियो 8 तारीख़ का बताया है, नवरात्रि 9 तारीख़ से शुरू हुए हैं. तेजस्वी के ट्वीट में भी 8 तारीख़ लिखी हुई है. कुछ लोग सब जानते हुए भी झूठ फैला रहे हैं. तेजस्वी ने X पर लिखा "भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है"