पीएम मोदी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगा.पीएम मोदी ने कहा कि ये राष्ट्र नीति के उचित समय है,पीएम ने कहा कि '6 दशक बाद के जनता ने NDA को बहुमत दिया है'.
इसी के साथ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके इस प्यार, इस आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का ऋणी हूं.इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है.हम सभी जनता जनार्धन के बहुत आभारी हैं...देश में भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है.आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है.ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है."