बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच वोटर्स से अपील की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मायावती ने लिखा, "देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आमचुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है और अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान जरूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है."
मायावती ने आगे लिखा, "चुनाव आयोग से भी विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो." बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान बसपा और सपा ने EVM खराब होने का आरोप लगाया था.
PM Modi Appeals To Voters: पीएम मोदी की वोटर्स से अपील- 'वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं'