Tejashwi Yadav Slams PM Modi: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "PM चुनाव प्रचार में आ रहे हैं, PM लगातार परिवारवाद के बारे में बोलते रहे हैं और वे अपनी पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवाद के उम्मीदवार के साथ कर रहे हैं, जो उनके ही उम्मीदवार हैं."
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के दिल में कौन ? ग्राउंड जीरो से देखें Vikram Chandra की रिपोर्ट
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले, उनकी(PM) कथनी और करनी में कितना अंतर है... इस बार लगातार NDA खेमें से, जिसका जिक्र करते थे कि परिवारवाद बहुत बुरा है, सबसे ज़्यादा टिकट दिए जा रहे हैं, वे यहां आ रहे हैं
लेकिन उन्हें यह बताना होगा कि बिहार के लिए उन्होंने क्या किया... जो 40 सांसद विजयी होकर गए उन 40 सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में क्या किया यह बताएं."