केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी आरक्षण के पक्ष में है और ओबीसी आरक्षण को संवैधानिक मान्यता बीजेपी ने ही दी.
दरअसल एसपी नेता अखिलेश यादव ने दावा किया है कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है और वो एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म करना चाहती है. इस पर बोलते हुए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ये लोग आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी। बीजेपी पहली पार्टी है जिसकी सरकार बनने के बाद OBC के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है उसको संवैधानिक मान्यता देने का काम यदि किसी ने किया तो हमारी सरकार ने किया है...INDIA गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं.."