कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के पाटन में रैली को संबोधित करते हुए किसानों के कर्ज का मुद्दा उठाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने किसानों का कर्जा माफ किया था, अगर आप 25 बार भारत के किसानों को कर्जा माफ करो, मतलब 25 साल के लिए हर साल माफ करो तब 16 लाख करोड़ बनाता है... 22 लोगों का इन्होंने 16 लाख करोड़ माफ किया... ये 24 साल का MANREGA का पैसा, 25 साल किसानों का कर्जा है जो 22 लोगों को दिया गया है, भारत में 1% लोगों के पास 40% पैसा है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "इनके (भाजपा) लोग कहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे, फिर बयान आते हैं हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं.... आरक्षण का मतलब है देश में गरीबों, आदिवासियों , पिछड़ो की भागीदारी होगी...आरक्षण को खत्म करने का तरीका निजीकरण, अग्निवीर है..."
Lok Sabha Elections: लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया, ये नेता रहे मौजूद