पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में रैली की और केंद्र पर जमकर निशाना साधा. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "सभी एजेंसी को काम पर लगाया गया है, राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है... जो सेंट्रल एजेंसी है-NIA, CBI, IT इनमें से कितने अधिकारियों का तबादला हुआ? बंगाल तो संभाल लूंगी, उनकी हिम्मत नहीं कि बंगाल वासियों को छू सकें, चुनाव से पहले CAA लाया गया... आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन(CAA नागरिकता के लिए) के लिए अपना नाम दाखिल करेंगे वैसे ही आपको बांग्लादेशी घोषित कर दिया जाएगा."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आलोचना नहीं कर रही बल्कि लोकतांत्रिक अधिकार है, चुनाव आयोग से निवेदन करती हूं कि आप देखें कि भाजपा वाले कैसे गुंडागर्दी कर रही है और कैसे CISF, BSF, IT, NIA अपने नाम का इस्तेमाल कर भाजपा के साथ मिलकर लोगों को परेशान कर रही है, यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं हो सकता है."
Bihar: हमारे राज्य में शांति, वो आएंगे तो होने लगेंगे दंगे- सीएम नीतीश