Shatrughan Sinha vs Shivraj Chauhan: ये लड़ाई 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है,शत्रुघ्न सिन्हा के दावे पर बोली BJP

Updated : Jun 01, 2024 15:23
|
Editorji News Desk

Shatrughan Sinha vs Shivraj Chauhan:  टीएमसी की टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ रहे अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडिया ब्लॉक की जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि एनडीए 400 के बजाय 200 पर अटक जाएगी. इसका जवाब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया है उनका कहना है कि एनडीए 400 पार करेगी. 

इससे पहले वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है. अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है...पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।"

 उन्होने कहा कि "इंडिया ब्लॉक की हवा बहुत जबरदस्त है, इंडिया ब्लॉक जीतेगी. पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में कई गारंटी दी, बेरोजगार कम करेंगे, किसानों की समस्या खत्म करेंगे लेकिन एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. इस बार उन्होने मोदी की गारंटी शुरू की है लेकिन जनता विश्वास नहीं करेगी". 

 TMC सांसद और आसनसोल से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "इस बार मुद्दा vs मोदी है...इस बार INDIA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा.....400 दूर की बात है अबकी बार भाजपा 150-200 भी नहीं कर पाएगी। NDA खामोश..."

इसका जवाब एमपी के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने दिया. उनका कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नया रिकॉर्ड बनेगा. न सिर्फ वाराणसी बल्कि कई ऐसे सीट हैं जहां रिकॉर्ड बन रहे हैं. एनडीए इस बार 400 पार करेंगे. कांग्रेस जीत के लड्डू बनवा रही है इस पर चौहान ने कहा कि कांग्रेस एग्जिट पोल पर तो बात नहीं करने को तैयार नहीं है लेकिन अभी लड्डू खा लेंगे ताकि हार से पहले खत्म हो जाए 

Shivraj Singh Chauhan

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा