कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को लोगों से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘‘प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है, आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें.'
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वोटर्स से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की थी. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Lok Sabha Election: एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने डाला वोट, कही ये बात