Bihar: पीएम मोदी ने बिहार में जमुई से चुनावी अभियान की शुरुआत की. पूर्व एलजेपी प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होने कहा कि ये पहला चुनाव है जिसमें रामविलास मौजूद नहीं हैं. उन्होने कहा कि बिहार की 40 सीटें एनडीए को देने के लिए आप सबका नमन करता हूं. उन्होने कहा कि रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचारों को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान अच्छी तरह निभा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि "आरजेडी और कांग्रेस की सरकार के वक्त में जमुई नक्सल प्रभावित इलाका कहा जाता था. सरकारी योजना यहां नहीं पहुंचती थी. यहां नक्सली सड़कें नहीं बनने देते थे। आज एनडीए सरकार में जमुई विकास का पर्याय बन चुका है. नक्सलवाद दम तोड़ रहा है. अब इस इलाके से एक्सप्रेस वे निकलेगा. लालू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लेते हैं वो देश का भला कभी नहीं कर सकते हैं. नीतीश बाबू भी रेल मंत्री रहे लेकिन उनके खिलाफ कभी शिकायतें नहीं आईं. पहले घमंडिया गठबंधन की सरकार में ट्रेनों की हालत बेहद खराब थी, आज वंदे भारत ट्रेनें बिहार में दौड़ रही हैं"
जमुई में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि "ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है...एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था दूसरी तरफ भाजपा और NDA है जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण"
पीएम ने कहा कि "मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.... बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है...लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामर्थ्य के साथ आज़ादी के बाद 5-6 पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया"
जमुई में PM मोदी ने कहा कि "कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा...आज का भारत घर में घुसकर मारता है...आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है"