दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे TMC प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चुनाव आयोग के बाहर से हटा दिया है. इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं और नेताओं को जबरन पुलिस बस में बैठाया गया. इस दौरान TMC नेताओं और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली. बतगा दें कि तृणमूल कांग्रेस के दस सदस्य 24 घंटे EC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन पर बैठे थे.
TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "...PM मोदी और अमित शाह सोचते हैं कि NIA, CBI , ED और इनकम टैक्स सब उनके खिलौने हैं, हम यह नहीं मानते इसलिए हमने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुख को जल्द से जल्द बदला जाए...हमने चुनाव आयोग से एक मानवतावादी अपील की है कि जलपाईगुड़ी में आए तूफान में कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए... ऐसे में राज्य सरकार के प्रशासन के अधिकारियों को नए घर बनाने के लिए अनुमित दी जाए."
PM Modi: पीएम मोदी ने की छत्तीसगढ़ में रैली, बोले- हमने किया कांग्रेस की लूट का लाइसेंस कैंसिल