TMC Manifesto: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. कोलकाता में जारी किए गए इस घोषणापत्र को TMC ने 'दीदी का शपथ पत्र' नाम दिया है. TMC के मुताबिक, अगर देश में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनती है तो...
वहीं, घोषणापत्र में कहा गया है कि बंगाल में इंडिया गठबंधन टूट गया है, लेकिन केंद्र में गठबंधन सरकार का वादा किया गया है. कोलकाता स्थित टीएमसी कार्यालय में टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य, डेरेक ओ ब्रायन और अमित मित्रा ने ये घोषणापत्र जारी किया.
केंद्र पर TMC के आरोप
इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि, 'अगर तृणमूल गठबंधन भारत के साथ सरकार बनाती है तो वो इन सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होगी. बंगाल में इंडिया गठबंधन टूट गया है, लेकिन केंद्रीय स्तर पर तृणमूल इंडिया गठबंधन के साथ है. केंद्र जानबूझकर बंगाल को वंचित कर रहा है.'
ये भी पढ़ें: 'Amul Baby' की तुलना में बाघों-गैंडों को देखना ज्यादा पसंद करेंगे लोग', हिमंता ने प्रियंका पर साधा निशाना