दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर TMC नेताओं और समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए TMC कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के दस सदस्य 24 घंटे EC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र पर एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया और NIA, ED और CBI के डायरेक्टर्स को तत्काल प्रभाव से बदलने की मांग की.
TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से एक मानवतावादी अपील की है कि जलपाईगुड़ी में आए तूफान में कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए... ऐसे में राज्य सरकार के प्रशासन के अधिकारियों को नए घर बनाने के लिए अनुमित दी जाए...हमने चुनाव आयोग से NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुख को बदलने की अपील की है और इसी मांग को लेकर हम 24 घंटे शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे"
TMC Leaders Detained: TMC नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, EC के बाहर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन