TMC नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने हिरासत में लिए जाने पर कहा, "...हम अपना शांतिपूर्ण धरना जारी रखेंगे... ये तानाशाही है लेकिन हम TMC से हैं और हम लड़ेंगे." वहीं TMC सांसद सौगत रॉय ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. सौगत रॉय ने कहा, "चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहा है, इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए... हमने आवाज़ उठाई तो हमारे दो राज्यसभा सांसदों डोला सेन और डेरेक ओ'ब्रायन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, इसकी घोर निंदा करता हूं."
बता दें कि इससे पहले TMC ने अपने नेताओं की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नेताओं की गिरफ्तारी के वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारा 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के बाहर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहा था और तभी गृहमंत्री अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की...जब भी हम अपने अधिकारों की मांग के लिए राजधानी जाते हैं, तो हमारे प्रतिनिधियों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाता है, हम इस कठोर व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं."
बता दें कि दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे TMC प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया था. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चुनाव आयोग के बाहर से हटा दिया गया.