पीएम मोदी मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.पीएम ने अपने भाषण के दौरान TMC को आड़े हाथों लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "TMC वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं, सुबह-शाम गाली गलौज करते हैं, सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं, इनके पास देश के लिए कोई विजन है क्या? TMC सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाई रखना चाहती है ताकि उनकी दुकान चल सके.' पीएम ने कहा कि पार्टी ने अपनी तुष्टीकरण की राजनीति और 'वोट जिहाद' का समर्थन करने के लिए ओबीसी युवाओं के अधिकार छीने. उन्होंने कहा, "टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के ओबीसी को धोखा दिया है."
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP या 'INDIA' किसकी होगी जीत ? Vikram Chandra के साथ देखें पूरा चुनावी विश्लेषण
पीएम मोदी ने कहा कि कहा, "TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा...अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था...बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं."