Uddhav Thackeray Shiv Sena Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना उद्धव गुट ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र का नाम उन्होने वचननामा दिया है इसमें महाराष्ट्र में रोजगार खासकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार पर जोर दिया गया है.
महाराष्ट्र के सभी जिलों में अस्पताल खोलने और अस्पताल में सारी सुविधाएं देने और दवा के अभाव में मरीजों की मौत पर लगाम लगाने की बात कही गई है. कंपनियों की तरफ से निर्धारित फसल बीमा में बदलाव के साथ साथ राज्य में उद्योग के अनुकूल माहौल बनाने और पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाएं शुरू करने की बात कही गई है. राज्य में टैक्स को कम करना और जीएसटी में परेशान करने वाली शर्तों को हटाना शामिल है
वचननामा में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर रखने का वादा भी जनता से किया गया है. बता दें कि शिवसेना उद्धव गुट का कांग्रेस और शरद पवार की शिवसेना के साथ गठबंधन है और पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.