केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने वालसिंघम हाउस स्कूल में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद पीयूष गोयल ने कहा, "आज लोकतंत्र का उत्सव मुंबई और अन्य प्रदेशों में मनाया जा रहा है... हम सब मिलकर इस उत्सव को सफल बनाएं. आज सुबह से ही उत्तर मुंबई में देख रहा हूं कि 7 बजे ही सभी जगह लंबी लाइनें हैं... इस बार अधिक वोटिंग होगी और जनता देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना निर्णय लेगी."
वहीं RBI गवर्नर शक्तिकांत दास भी वोट डालने मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे. RJD नेता व सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है और सभी मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें...इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई की जो मार झेल रही है, पूरा विश्वास है कि आज जनता सबका अंत करने जा रही है...बिहार की जनता, सारण की जनता की जीत होने वाली है."
General Election: पीएम मोदी ने मतदाताओं से की खास अपील, 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी