लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान में दिग्गजों भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वोट डालकर लोगों से अपील करते हुए कहा, "हमने अभी वोट किया है...हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज मतदान हो क्योंकि यह देश के लिए एक बहुत बड़े निर्णय का समय है." वहीं दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने भी मतदान किया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, "हमारी अभी 303 सीटें हैं. 10% सीटें बढ़ती हैं तो 330 होती हैं, 15% बढ़ती हैं तो 345 सीटें होती हैं. हमारे 37 सहयोगी दल हैं, उनमें से आधों की भी 2-3 सीटें आई तो हम 400 सीटें आराम से पार करेंगे."
हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने भी वोट डालने के बाद कहा, "आज लोकतंत्र का महा पर्व हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। मुझे अपने बूथ पर पहला वोट डालने का अवसर प्राप्त हुआ। इस महा पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वोट जरूर डालें. मैं शाम तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक बार जाकर आऊंगा। चुनाव शांतिपूर्वक होना चाहिए."
Lok Sabha Chunav 2024: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नई दिल्ली में डालेंगे वोट