Video: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को दो लड़कों ने चुनाव प्रचार के दौरान नंदनगरी इलाके में थप्पड़ मारा है जिसके बाद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने दोनों लड़कों को जमकर पीटा जिससे दोनों को काफी चोटें आई हैं. नंदनगरी में उस वक्त कन्हैया कुमार पदयात्रा कर रहे थे.
इस दौरान कुछ लोगों ने शुक्रवार को कीचड़ फेंकने की कोशिश की. यही नहीं कुछ युवकों ने उन पर हाथ तक उठा दिया, जिसके बाद में कांग्रेस समर्थकों ने पकड़ लिया. हमला करने वाले दो लड़कों को भीड़ ने जमकर पीटा, जिसमें इनको चोटें भी आई हैं.
आपको बता दें कि इस इलाके से बीजेपी के मनोज तिवारी सांसद हैं और बीजेपी ने उन्हें फिर चुनाव मैदान में उतारा है.
हमलावरों ने कहा कि जो लोग इस देश को तोड़ने की बात करेगा उसका यही हाल होगा. हमने भारतीय सेना के अपमान का बदला लिया है। कन्हैया ने पूरे देश की भावना को आहत किया था, आज हमने उसका बदला ले लिया। हमलावरों ने कहा कि हम यह बता देना चाहते हैं कि हम किसी पार्टी से नहीं हैं