पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की ही तरह सेकेंड फेज की वोटिंग के दौरान भी हिंसा और झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बालुरघाट से भाजपा के उम्मीदवार सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में ये झड़प हुई है. खबर है कि सुकांत मजूमदार जब अपनी पत्नी के साथ वोट डालने आये तो उनका नाम सूची में नहीं था जिसे लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया...वहां मौजूद मतदाताओं ने भी मजूमदार के खिलाफ चिल्लाना और विरोध करना शुरू कर दिया.
Lok Sabha Phase 2 Voting LIVE: 9 बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक तो महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजूमदार ने दावा किया "उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता को बूथ के बाहर पीटा गया और बूथ के 100 मीटर के दायरे में टीएमसी कार्यकर्ता थे." मजूमदार ने आरोप लगाते हुए कहा, "पुलिस कुछ नहीं कर रही है, बूथ के 100 मीटर के भीतर टीएमसी कार्यकर्ता हमारे खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं...टीएमसी चुनाव जीतने के लिए गुंडागर्दी कर रही है."
General Election 2024: राजस्थान में बीजेपी जीतेगी 25 में 25 सीटें, जानें किसने किया दावा?