VIP Candidates in Lok Sabha Elections 2024 Fourth Phase: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटें हैं. इनपर 1717 प्रत्याशियों का भाग्य दांव पर लगा है. चौथे चरण में पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. तो आइए जानते हैं चौथे चरण के VIP उम्मीदवार और उनकी हॉट सीट्स के बारे में-
कन्नौज, यूपी
उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 साल बाद चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने भाजपा की टिकट पर मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक हैं.
हैदराबाद, तेलंगाना
देश की सबसे हॉट सीटों में हैदराबाद की गिनती होती है. इस बार यहां भाजपा ने बड़ा दांव खेला है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को उतारा है
बहरामपुर, प. बंगाल
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव मैदान में हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने क्रिकेटर यूसुफ पठान पर दांव लगाया है.
बेगूसराय, बिहार
बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं। यहां से केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के सामने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने अवधेश कुमार राय को उतारा है. इंडिया गठबंधन के तहत ये सीट सीपीआई के खाते में गई है
आसनसोल, प. बंगाल
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा TMC की टिकट पर दूसरी बार मैदान में हैं. BJP ने एसएस अहलुवालिया को उनके खिलाफ उतारा है.
कृष्णानगर, प. बंगाल
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. यहां से TMC की टिकट पर महुआ मोइत्रा चुनाव मैदान में हैं. BJP ने राजा कृष्णचंद्र राय के परिवार की सदस्य अमृता राय को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बर्धमान, प. बंगाल
क्रिकेटर कीर्ति आजाद टीएमसी की टिकट पर यहां से चुनाव मैदान में हैं। उनके खिलाफ भाजपा ने दिलीप घोष को उतारा है.
सिकंदराबाद, तेलंगाना
हैदराबाद से सटी तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस से दानम नागेंद्र चुनावी मैदान में हैं.
खीरी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' चुनावी मुकाबले में हैं.
खूंटी, झारखंड
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने काली चरण मुंडा पर भरोसा जताया है.
उन्नाव, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद साक्षी महराज तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. सपा ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन पर दांव खेला है.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कहां वोटिंग ?
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों हैं. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटें, बिहार की 40 में से 5 सीटें, झारखंड की 14 में से 4 सीटें, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटें, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटें के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार सीटें, तेलंगाना की 17 की 17 सीटें, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटें, जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट है.
ये भी पढ़ें: गारंटी Vs गारंटी: PM Modi या Arvind Kejriwal...किसकी गारंटी ज्यादा दमदार ?