VIP Candidates: अमित शाह से डिंपल यादव तक...Lok Sabha Elections के तीसरे चरण के Top-10 उम्मीदवार; देखें

Updated : May 06, 2024 23:01
|
Editorji News Desk

VIP Candidates in Third Phase of Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई VIP कैंडिडेट्स हैं. जिनकी किस्मत दांव पर लगी है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, डिंपल यादव, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कुल 10 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. वहीं चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की कुल 93 लोकसभा सीटें हैं. जिनपर कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आइए देखते हैं तीसरे चरण के VIP उम्मीदवारों की लिस्ट और उनका चुनाव क्षेत्र. 

अमित शाह (BJP) , गांधीनगर, गुजरात  
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. शाह के सामने कांग्रेस से सोनल रमणभाई पटेल को टिकट दिया है. इस सीट पर 8 निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं.

अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस), बहरामपुर, पश्चिम बंगाल
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं. वे 1999 से यहां के सांसद हैं. उनके सामने TMC ने पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतारा है.

शिवराज सिंह चौहान (BJP), विदिशा, MP
मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान BJP की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा की चुनौती है. विदिशा में चार निर्दलीय समेत कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.


दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), राजगढ़, MP
मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 33 साल बाद मैदान में हैं. दिग्विजय सिंह के खिलाफ BJP ने मौजूदा सांसद रोडमल नागर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 

डिंपल यादव (SP), मैनपुरी, UP
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट दिवंगत मुलायम सिंह की कर्मभूमि रही है। अब यहां से उनकी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अपनी किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ जयवीर सिंह और बसपा ने शिवप्रसाद यादव को उतारा है। यहां दो निर्दलीय समेत आठ प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP), गुना, MP
मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट की गिनती हाई-प्रोफाइल सीट में होती है. यहां से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है. पिछले चुनाव में सिंधिया को BJP प्रत्याशी ने इसी सीट पर शिकस्त दी थी.

डॉ. मनसुख मांडविया (BJP), पोरबंदर, गुजरात
गुजरात की पोरबंदर सीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की प्रतिष्ठा लगी है. यहां छह निर्दलीय समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

एसपी सिंह बघेल (BJP), आगरा, UP
उत्तर प्रदेश की आगरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आगरा सीट पर तीन निर्दलीय समेत कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

नारायण राणे (BJP), रत्नागिरी सिंधु दुर्ग, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की रत्नागिरी सिंधु दुर्ग सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री नारायण राण का मुकाबला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रत्याशी विनायक राउत से है. 

पुरुषोत्तम रुपाला (BJP), राजकोट, गुजरात
गुजरात की राजकोट सीट पर भाजपा की टिकट पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर छह निर्दलीय समेत कुल नौ प्रत्याशी खड़े हैं. 

बसवराज बोम्मई (BJP), हावेरी, कर्नाटक
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई BJP की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पांच निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.

जगदीश शेट्टार (BJP), बेलगाम, कर्नाटक
कर्नाटक की बेलगाम सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की साख दांव पर है. वे भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. सात निर्दलीय समेत कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रहलाद जोशी (BJP), धारवाड़, कर्नाटक
कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस सीट पर छह निर्दलीय समेत कुल 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sex Scandal, लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा किया गया सर्च...देखें Google का डेटा

VIP Candidates

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा