VIP Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 में कौन से वीआईपी उम्मदीवार पीछे चल रहे हैं. आइए एक नजर में जानते हैं. हरियाणा की करनाल सीट के रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल पीछे चल रहे हैं. वहीं, तिरुवंतनपुरम सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर पिछड़ गए हैं. हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी की कंगना रनौत पीछे चल रही है. बिहार की सारण सीट से रोहिणा आचार्य पीछे चल रही हैं. हैदरादाबद से बीजेपी की माध्वी लता पीछे चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Election Result से पहले पश्चिम बंगाल में फिर बम धमाका, जानें कहां हुआ विस्फोट ?