देश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी है. सभी मैदानों केंद्रों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. लेकिन उत्तर प्रदेश के कौशांबी का एक गांव ऐसा है जहां अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. NDTV की रिपोर्ट मुताबिक कौशांबी के सिराथू तहसील के हिसामपुर माड़ो गांव के ग्रामीणों ने वोट करने से मना कर दिया है.
एक ओर हिसामपुर माड़ो गांव के लोग वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और मतदान केंद्रों के बाहर मतदान का विरोध कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्र पर ड्यूटी में तैनात चुनाव कर्मी वोटरों का इंतज़ार कर रहे हैं.
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सुबह से अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा हैं.
वोटरों में काफी नाराज़गी है.उनका कहना है कि गांव में विकास कार्य नहीं हुए हैं. जनता की समस्याओं को सुनने कोई जन प्रतिनिधि नहीं आया. इसके कारण ही लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.गांव के प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि गांव में आने जाने की सड़क नहीं है रेलवे लाइन पार करके लोगों को आना-जाना पड़ता है. बच्चों को पढ़ने के लिए भी रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है.
जानकारी के मुताबिक लोगों की नाराज़गी का एक बड़ा कारण रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज ना बनाया जाना भी है. जिसके वजह से लगभग एक दर्जन गांव वालों की ट्रेन से काटकर मौत हो गई है. इन्ही वजहों से गांव वाले मतदान का विरोध कर रहे हैं.फिलहाल गांव वालों को मनाने के लिए सिराथू एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव, सीडीओ कौशांबी डॉ. रवि किशोर सहित निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर व अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. लेकिन ग्रामीणों ने ठान लिया है कि जब तक कोई पक्का प्रमाण नहीं मिलता है तब तक वो मतदान नहीं करेंगे.
यहां से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए, बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर और सपा के पुष्पेंद्र सरोज कौशांबी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: वोटिंग मशीन को शांतिगिरी महाराज ने पहनाई फूलों की माला, देखें Video