दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग के दौरान ही लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं. कुछ राज्यों के मतदान केंद्रों की वीडियो सामने आई हैं जहां मतदाता अधिकारी, EVM जांच समेत अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देते दिखाई दिए.
महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में स्थित एक मतदान केंद्र पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है वहीं बिहार के गया में बूथ संख्या 187 गया टाउन पर सभी तैयारियां पूरी की गईं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.
Lok Sabha Elections: मतदान से बंगाल के कूच बिहार में TMC कार्यकर्ताओं पर हमला, लगाया ये आरोप