लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह से ही वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है और पोलिंग सेंटर्स पर लंबी कतारें लगी हैं. सातवें चरण के चुनाव में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग से पहले पोलिंग सेंटर्स पर तैयारियां पूरी की गईं जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. वाराणसी के मतदान केंद्र संख्या 381 पर मॉक पोल किया गया वहीं पंजाब के जालंधर के ओलंपियन मनप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मीठापुर मतदान केंद्र पर तैयारियां और मॉक पोल किया गया.