कोलकाता में बीजेपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुी है. ये झड़प त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा के रोड शो के दौरान हुई. पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोड शो को रोकना चाहा इसके बाद बीजेपी समर्थकों की कोलकाता पुलिस से झड़प हुई. बीजेपी समर्थकों ने बैरिकेड को हटाना चाहा. सीएम माणिक साहा देबाश्री चौधरी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा का कहना है, "पुलिस ने हमारा रोड शो यह कहते हुए रोक दिया कि हमारे पास आगे जाने की अनुमति नहीं है। हमने अभी रोड शो शुरू किया है, हमारे पास लिखित अनुमति है. पश्चिम बंगाल में जंगल राज है. क्या हम चुनाव प्रचार नहीं कर सकते" ?..." उन्होने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा