'Bengal में नहीं खेली जाएगी खून की होली...' ये बड़ा बयान दिया है पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने. आने वाले लोकसभा चुनाव पर बोले हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने कहा, 'मेरी दो प्राथमिकताएं होंगी कि चुनाव में हिंसा और भ्रष्टाचार खत्म हो. मैं लोगों के लिए मौजूद रहूंगा. अब बंगाल खून से राजनीतिक 'होली' की इजाजत नहीं मिलेगी.'
हिंसा की आती रहीं हैं खबरें
बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों से हर बार लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें आती रहीं हैं. लेकिन बंगाल के मौजूदा राज्यपाल सीवी आनंद बोस का कहना है कि वो इस बार ऐसा बिलकुल नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: K. Kavitha: 'फैब्रिकेटेड है केस, मेरी गिरफ्तारी अवैध...' Delhi Liquor Scam Case पर भड़कीं BRS नेता