Kunar Hembram Resign: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में ऐसा खेला हुआ जिसे बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल की झाड़ग्राम (Jhargram) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रम (Kunar Hembram) ने पार्टी छोड़ दी है. शुक्रवार रात उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा. हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने के पीछे 'व्यक्तिगत वजहों' का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के लिए ये सही वक्त है क्योंकि किसी और को मौका मिल सकेगा.
किसी पार्टी के संपर्क में नहीं- हेम्ब्रम
कुनार हेम्ब्रम ने कहा कि, 'मैं नहीं जानता मेरा इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं लेकिन मैंने दे दिया है. मैं अब राजनीति में नहीं रहना चाहता.' इस्तीफे के बाद कोई और पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने नकारते हुए कहा कि, 'मैं किसी भी पार्टी के संपर्क में नही हूं. मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं.'
ये भी पढ़ें: Suresh Pachauri: कांग्रेस पार्टी को एक और झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ज्वाइन की BJP, शिवराज ने लिए मजे