एक तरफ जहां इंडिया ब्लॉक के नेता नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को एनडीए गुट से अलग करने के लिए मनाने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में सरकार गठन की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए गठबंधन नेताओं की एक अहम बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में किंगमेकर के तौर पर उभरे चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार भी मौजूद थे. हालांकि नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए गुट का नेता चुना गया था, लेकिन माना जा रहा है कि कुमार ने भाजपा नेता से सरकार गठन में देरी न करने को कहा है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुमार ने मोदी से कहा, “जल्दी कीजिए.” इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, कुमार ने कथित तौर पर मोदी से कहा, “सरकार बनाने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए. हमें इसे जल्द से जल्द करना चाहिए.”
कथित तौर पर नरेंद्र मोदी 8 जून को अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. पीटीआई समाचार एजेंसी ने बताया कि एनडीए गठबंधन की एकता को खराब करने वाली किसी भी आखिरी मिनट की अनिश्चितता से बचने के लिए औपचारिकताएं जल्दी पूरी की जाएंगी.
बुधवार को एनडीए की बैठक में टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान, जेडी (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी, जन सेना के पवन कल्याण, एजीपी के अतुल बोरा और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल सहित 16 दलों के 21 नेता शामिल हुए.