पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी से अपना नामांकन भर दिया है. इस मौके पर बीजेपी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया.लेकिन बीजेपी (BJP) के तमाम वरिष्ठ नेताओं के बीच सबका ध्यान खींचा नामांकन के वक़्त पीएम मोदी के साथ बैठे नज़र आए उनके प्रस्तावक ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने.
ज्योतिष की दुनिया के सबसे विश्वसनीय नाम इस समय गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ हैं. वह जगद्गुरु रामानंदाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हैं. गणेश्वर शास्त्री का परिवार काफी लंबे समय से काशी में रह रहा है. बताया जाता है कि गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मूल रूप से दक्षिण भारत से काशी आए थे.
वर्तमान में वह काशी के रामघाट इलाके में गंगा किनारे रहते हैं. गणेश्वर शास्त्री के साथ उनके भाई पंडित विश्वेश्वर शास्त्री भी रहते हैं. वह भी बड़े विद्वान हैं. गणेश्वर शास्त्री ग्रह, नक्षत्र, चौघड़ियों के सबसे बड़े जानकारों में से एक हैं. गणेश्वर शास्त्री को बड़े-बड़े मुहूर्तों के धर्मसंकट से निकालने में महारथ हासिल है. गणेश्वर शास्त्री एक विद्यालय चलाते हैं, यहां वह बच्चों को आचार्य बनने और कर्मकांड की पढ़ाई करवाते हैं.
आचार्य गणेश्वर शास्त्री का जन्म काशी के रामनगर में 9 दिसम्बर 1958 को हुआ था. वह रामघाट स्थित सांग्वेद विद्यालय को चलाते हैं. आचार्य शास्त्री के पिता राजराजेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पंडितराज की उपाधि मिली हुई थी. भारत सरकार की ओर से उन्हें देश के प्रमुख नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया था. आचार्य गणेश्वर शास्त्री नंगे पांव रहकर यम- नियम का पालन करते हुए ऋर्षियों के समान जीवन व्यतीत करते हैं. कपड़ों के नाम पर वे केवल एक धोती पहनते हैं.
हालांकि जब मीडिया ने गणेश्वर शास्त्री से ये सवाल पूछा कि क्या आज पीएम के नामांकन का समय भी अपने ही निश्चित किया है तो उन्होंने बहुत स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन गौर करने वाली ये है कि पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी के दिन पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Vs Amit Shah: केजरीवाल के दावे पर बोले अमित शाह 'पीएम मोदी बहुमत प्राप्त कर चुके हैं'