Acharaya Ganeshwar Shastri कौन हैं, जो पीएम मोदी संग नामांकन भरने के दौरान आए नज़र

Updated : May 15, 2024 10:53
|
Editorji News Desk

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी से अपना नामांकन भर दिया है. इस मौके पर बीजेपी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया.लेकिन बीजेपी (BJP) के तमाम वरिष्ठ नेताओं के बीच सबका ध्यान खींचा नामांकन के वक़्त पीएम मोदी के साथ बैठे नज़र आए उनके प्रस्तावक ज्‍योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने.

कौन हैं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़?

ज्‍योतिष की दुनिया के सबसे विश्वसनीय नाम इस समय गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रविड़ हैं. वह जगद्गुरु रामानंदाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री का परिवार काफी लंबे समय से काशी में रह रहा है. बताया जाता है कि गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मूल रूप से दक्षिण भारत से काशी आए थे.

वर्तमान में वह काशी के रामघाट इलाके में गंगा किनारे रहते हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री के साथ उनके भाई पंडित विश्‍वेश्‍वर शास्‍त्री भी रहते हैं. वह भी बड़े विद्वान हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री ग्रह, नक्षत्र, चौघड़‍ियों के सबसे बड़े जानकारों में से एक हैं. गणेश्‍वर शास्‍त्री को बड़े-बड़े मुहूर्तों के धर्मसंकट से निकालने में महारथ हासिल है. गणेश्‍वर शास्‍त्री एक विद्यालय चलाते हैं, यहां वह बच्‍चों को आचार्य बनने और कर्मकांड की पढ़ाई करवाते हैं.

यम-नियम के पालक हैं  गणेश्वर शास्त्री

आचार्य गणेश्वर शास्त्री का जन्म काशी के रामनगर में 9 दिसम्बर 1958 को हुआ था. वह रामघाट स्थित सांग्वेद विद्यालय को चलाते हैं. आचार्य शास्त्री के पिता राजराजेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पंडितराज की उपाधि मिली हुई थी. भारत सरकार की ओर से उन्हें देश के प्रमुख नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया था. आचार्य गणेश्वर शास्त्री नंगे पांव रहकर यम- नियम का पालन करते हुए ऋर्षियों के समान जीवन व्‍यतीत करते हैं. कपड़ों के नाम पर वे केवल एक धोती पहनते हैं.

हालांकि जब मीडिया ने गणेश्वर शास्त्री से ये सवाल पूछा कि क्या आज पीएम के नामांकन का समय भी अपने ही निश्चित किया है तो उन्होंने बहुत स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन गौर करने वाली ये है कि पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी के दिन पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Vs Amit Shah: केजरीवाल के दावे पर बोले अमित शाह 'पीएम मोदी बहुमत प्राप्त कर चुके हैं'

Varanasi

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा