महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के काफिले को काले झंडे दिखाने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में बुधवार दोपहर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के काफिले को काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना शिरपुर के करवंद नाका की है. उन्होंने बताया कि फडणवीस शिरपुर में एक रैली खत्म करने के बाद चुनाव प्रचार के लिए जलगांव जा रहे थे कि तभी प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए. प्रदर्शनकारी आदिवासी व कोली समुदायों से हैं और लंबित मांगें पूरी नहीं होने के कारण विरोध करना चाहते थे. अधिकारी ने बताया कि उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) शिरपुर थाने ले जाया गया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
Lok Sabha Elections 2024: मुस्लिम आरक्षण पर शुरू हुई सियासत, देखिए Special Report