कर्नाटक के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा वोटिंग जारी है. बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग के दौरान इस पोलिंग सेंटर पर EVM में तोड़फोड़ के मामले के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा वोटिंग कराए जाने का आदेश जारी किया था. जिला प्रशासन की मानें तो ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाएं न होने की बात कहते हुए यहां वोटिंग के बहिष्कार का एलान किया था.
बता दें कि चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंदीगानाथा गांव में पुन: मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी. इस दौरान पोलिंग सेंटर पर भी भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.