मणिपुर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. I-इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी है. वीडियो इंफाल पूर्व में थोंगजू से सामने आया है जहां लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग होनी थी लेकिन मणिपुर में इस दौरान हिंसा, दंगा, ईवीएम और चुनाव सामग्री नष्ट करने जैसी घटनाएं सामने आई थीं.
जिन मतदान केंद्रों पर सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिला उनमें सात मतदान केन्द्र इंफाल पूर्व जिले तथा चार मतदान केन्द्र इंफाल पश्चिम जिले में स्थित हैं. खबर है कि पीठासीन अधिकारियों ने ही मतदान केंद्रों पर भीड़ की हिंसा, गोलीबारी और ईवीएम नष्ट होने की घटनाओं की जानकारी दी थी. कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने भी राज्य में पुनर्मतदान की मांग की थी.
'PoK हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा', बीजेपी के किस बड़े नेता ने दी पाकिस्तान को वॉर्निंग?