बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के गया में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...वे धर्म की राजनीति करते हैं... भाजपा वाले कहते हैं कि हम हिंदु नहीं है तो क्या हम हिंदु नहीं है? भगवान मन में होने चाहिए... दिन में आप गलत काम करेंगे और रात में राम-राम करेंगे तो क्या भगवान आपका साथ देंगे? भगवान अच्छे और ईमानदार लोगों का साथ देते हैं."
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, "चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें(प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए...जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है, भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दें की बात करें."
दरअसल, लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों की रफ्तार तेज हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी और केंद्रीय नेता भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते.