भुवनेश्वर लोकसभा सीट से BJD उम्मीदवार मन्मथ राउत्रे फूलों से सजी हुई बैलगाड़ी में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. नेता जी के ठाठ तब बौने लगे लगे जब कार्यकर्ताओं को जोश कैमरे में कैद हुआ...दरअसल, कार्यकर्ता JCB मशीनों पर चढ़े हुए थे और अपने नेता पर फूल बरसा रहे थे.
जोश से लबरेज कार्यकर्ता लगातार फूल बरसाते हुए अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए भुवनेश्वर लोकसभा सीट से BJD उम्मीदवार मन्मथ राउत्रे जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इससे पहले भी कई मौकों पर कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करने जाने के दौरान लोगों का ध्यान खींच चुके हैं.
'जब तक जिंदा हूं तब तक...', स्वाति मालीवाल की दिल्ली के LG को चुनौती