World's smallest Woman Cast Vote: दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ज्योति आमगे ने डाला वोट

Updated : Apr 19, 2024 12:48
|
Editorji News Desk

World's smallest Woman Cast Vote: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे (Jyoti Amge) ने वोट डाला. इसी के साथ उन्होंने मतदाताओं से भी वोट करने की अपील की है. बता दें कि ज्योति आमने नागपुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं.

ज्योति की हाइट 2 फीट 
31 साल की ज्योति की हाइट महज 2 फुट यानी 63 सेंटीमीटर है. वे दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में जानी जाती हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्हें दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी दिया जा चुका है.

क्यों नहीं बढ़ी ज्योति की हाइट ?
ज्योति को एकोंड्रोप्लासिया नाम की बीमारी है. ये हड्डियों में होने वाली एक बीमारी है. जिसकी वजह से उनकी हाइट नहीं बढ़ पाई. बचपन में ज्योति को कम हाइट की वजह से काफी चिढ़ाया जाता था, लेकिन फिर यही कमजोरी उनकी ताकत बन गई. ज्योति फिलहाल एक्टिंग और मॉडलिंग करती हैं. 

लोक सभा इलेक्शन 2024 लाइव अपडेट्स : Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 LIVE: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में डाला वोट

नागपुर में रहती हैं ज्योति 
ज्योति अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में रहती हैं. उनके परिवार में मम्मी, पापा, भाई, भाभी हैं. ज्योति शादी नहीं करना चाहती हैं, वे सिंगल ही रहना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा था कि वे हर किसी को दोस्त मानती हैं. वे आजाद रहना चाहती हैं. उन्हें किसी का टोकना पसंद नहीं है.

एक्टिंग-मॉडलिंग करती हैं ज्योति 
ज्योति फिलहाल एक्टिंग और मॉडलिंग कर रही हैं. वे अमेरिकन हॉरर स्टोरी शो में भी नजर आ चुकी हैं. कोरोना की वजह से उनके कई एक्टिंग प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया था. ज्योति का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. वे अक्सर चैनल पर अपनी लाइफ से जुड़ा कोई न कोई वीडियो डालती रहती हैं.

बिग बॉस से लूटी थी वाहवाही 
ज्योति आमगे ने बिग बॉस में वाहवाही लूटी थी. ज्योति बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थीं और वे घर के अंदर 10 दिन तक रुकी थीं. ज्योति ने दस दिनों में ही सभी कंटेस्टेंट का दिल जीत लिया था. ज्योति से सभी प्यार से बातें करते दिखाई देते थे. सलमान खान भी ज्योति से बात करते नहीं थकते थे. आशका गोराड़िया तो उन्हें देखकर रो पड़ी थीं.

ये भी पढ़ें: Vote डालना है पर Polling Booth का नहीं पता ? ऐसे जानें

Nagpur

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा