Yogi Adityanath Vs Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव की लड़ाई राम भक्त और रामद्रोहियों पर आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनपर पलटवार किया.
ये दो विचारधाराओं की लड़ाई है- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक धड़ा गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां लड़ रही है. और दूसरी तरफ जो अमीरों के साथ अंधश्रद्धा और जो अपने को ठीक लगता है वैसे लोग धर्म के आधार पर, रिलिजन के आधार पर वो लड़ रहे हैं.
मोदी जी की विदाई तय- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, 'हिंदुस्तान की जनता ने मोदी जी की विदाई तय कर दी है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि इंडिया गठबंधन 4 जून को सरकार बनाने जा रही है.'
CM योगी ने किया पलटवार
CM योगी ने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने कहा कि चुनाव में दो ध्रुवीकरण हो चुके हैं. मैं बोलता हूं कि खरगे जी देश का चुनाव ध्रुवीकरण के बीच में नहीं. ये चुनाव तो राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच में हो रहा है. एक तरफ सभी राम द्रोही खड़े हैं, राम भक्तों पर गोली चलाने वाले खड़े हैं...एक तरफ देश के खिलाफ गद्दारी करेन वाले पाकिस्तान का राग अलापने वाले खड़े हैं...उन दुर्योधन और दुशासनों के खिलाफ आज मोदी जी भारतीय जनता पार्टी के रथ का सारथी बनकर कृष्ण की भूमिका में इस महाभारत में खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कंगना रनौत ने फिर दोहराया- 2014 में मिली आजादी, विक्रमादित्य ने दिया ये जवाब