मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri by-election) में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. एसपी और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. जसवंतनगर विधानसभा (Jaswantnagar Assembly) से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी एसपी प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं. शिवपाल ने BJP प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि परिवार की बहू के खिलाफ रघुराज सिंह चुनाव मैदान में उतर गए हैं, वह अपने आप को हमारा शिष्य बताते हैं. असली शिष्य होते तो हमारी बहू के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि रघुराज किसी भी शाक्य नेता को आगे बढ़ता नहीं देख सकते.
Delhi news : कांग्रेस नेता ने की SI के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी, हुए गिरफ्तार
वहीं BJP प्रत्यशी रघुराज शाक्य ने भी शिवपाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो वो कहते है वो 10 दिन 15 दिन पहले क्या कहते थे. मैंने फरवरी 2022 में BJP ज्वाइन कर ली थी. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने मुझे अकेला छोड़ा था वह सोचे कि उन्होंने किसके साथ क्या किया है. रघुराज ने आगे कहा कि जनता सब जानती है. परिवार के लिए एक हो जाते हैं, दूसरे के लिए कहते हैं हमारी सुनते नहीं हैं. जब वो एक हो गए तो मैनपुरी की जनता भी एक होने का काम कर रही है.
Satyendra Jain New Video: निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट के साथ नजर आए सत्येंद्र जैन, वीडियो पर मचा बवाल