मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर . मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा तथा भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई. दोनों देशों की साझा समृद्धि और स्थिरता की दिशा में अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं."
बता दें कि इससे पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी थी. इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने X पर लिखा, "बधाई हो, नई चुनावी जीत के लिए और अच्छे काम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे."
PM Modi: पीएम मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दी बधाई, लिखा ये पोस्ट