मणिपुर विधानसभा चुनाव ( Manipur Assembly Elections 2022 ) में सोमवार को पहले चरण के लिए 38 सीटों पर जमकर वोट पड़े. राज्य के 5 जिलों की 38 सीटों पर शाम 5 बजे तक 78.03% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा वोटिंग 82.97% कांगपोकपी में हुई.
ये भी पढ़ें| UP Elections 2022 : अंदर से कैसा दिखता है Yogi Adityanath का मठ, देखें Exclusive Video
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी नाओरेम इबोचोउबा की सर्विस रायफल से ‘दुर्घटनावश गोली चल जाने’ से उनकी मौत हो गई. घटना चुराचांदपुर जिले के तिपाइमुख विधानसभा क्षेत्र की है.
पहले चरण की वोटिंग के दिन हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. चुराचांदपुर जिले में दो विरोधी राजनीतिक दलों के वर्कर्स के बीच झड़प में एक शख्स के घायल होने की खबर है. सिंघत में कुछ लोगों ने एक ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसे बाद में बदला गया. फुनाल मरिंग पोलिंग बूथ पर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटनाएं भी हुईं.
बता दें कि 2017 से पूर्वोत्तर राज्यों (मेघालय और मणिपुर) में भाजपा की सहयोगी रही एनपीपी ने 38 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि बीजेपी सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लगातार 15 साल (2002-2017) तक राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने 2017 में 28 सीटें हासिल की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस ने इस बार चुनाव पूर्व मणिपुर प्रगतिशील धर्मनिरपेक्ष गठबंधन (एमपीएसए) बनाया है. दूसरे चरण के लिए 22 सीटों पर 5 मार्च को वोटिंग होगी.
बीजेपी ने 2017 में 60-सदस्यीय विधानसभा में 21 सीटें हासिल की थीं और पहली बार राज्य की सत्ता में पहुंची थी.