यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनावी माहौल सजा हुआ है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को मणिपुर में उम्मीदवारों की घोषणा की. हालांकि इसके साथ ही बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी कलह भी सामने आ गई. जिन उम्मीदवारों के नाम कट गए हैं, उनके समर्थकों द्वारा सड़क पर भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. असंतुष्ट लोगों की ओर से बीजेपी के बड़े नेताओं के पुतले और पार्टी के झंडे फूंके गए.
बता दें कि बीजेपी ने मणिपुर में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. लेकिन, जो लोग इससे वंचित रह गए हैं, उनमें नाराजगी देखने को मिल रही है.
इस दौरान कई नेताओं के इस्तीफे देने की भी बात सामने आ रही है. प्रदेश के कई इलाकों में नाराज कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी दफ्तरों को निशाना बनाया है. वहीं, मौजूदा हालात को देखते हुए इंफाल स्थित बीजेपी मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.