मणिपुर की 60 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है, शुरुआती रूझान भी सामने आने लगे हैं. यहां भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य दल भी पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसी बीच एक सीएम मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिरेन सिंह श्री गोविंदा जी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे है. इस दौरान भाजपा नेता संबित पात्रा भी उनके साथ मौजूद रहे. दोनों ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर की परिक्रमा भी की.
बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हुई थी। मणिपुर में दोनों चरणों में कुल 265 उम्मीदवार मैदान में थे.