दिल्ली नगर निगम(Delhi Mcd Election) के चुनाव में बीजेपी(BJP) की 15 साल बाद सत्ता से विदाई हो गई है. 250 वार्डों वाली एमसीडी(MCD) में आप (AAP) को बहुमत मिल गया है. तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बावजूद बीजेपी सत्ता में वापसी नहीं कर पाई. पार्टी ने जीतने के लिए पसमांदा कार्ड( Pasmanda Card) खेलते हुए 4 मुस्लिमों को मैदान में उतारा था. लेकिन वे सभी चुनाव हार गए. 2017 की बात करें तो बीजेपी ने छह मुस्लिम(Muslim) उम्मीदवार उतारे थे.
ये भी पढ़ें-MCD Results 2022: MCD में भी चला केजरीवाल का जादू, बोले- जनता ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है
2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी को तीनों नगर निगमों को मिलाकर कुल 272 सीटों मेंसे 181 सीटें जीती थीं. साल 2022 के चुनावों में बीजेपी ने मुस्तफाबाद से शबनम मलिक, चांदनी महल से इरफान मलिक, कुरैशी नगर वेस्ट से शमीन रजा कुरैशी और चौहान बांगर से सबा गाजी को मैदान में उतारा था लेकिन सभी को मुंह की खानी पड़ी है. ये सभी उम्मीदवार पसमांदा समाज (ओबीसी) सेथे, जिनमें दो तेली, एक कुरैशी और घोसी हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election: संजय सिंह बोले दिल्ली की जनता ने कूड़े के पहाड़ पर चलाया झाड़ू