MCD चुनाव में मिली जबरदस्त जीत पर AAP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए BJP सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के गाने 'रिंकिया के पापा' पर जमकर डांस किया. कार्यकर्ता नाच गाकर अपनी खुशी जता रहे हैं. 'रिंकिया के पापा' गाना मनोज तिवारी का हिट सॉंग है. मनोज तिवारी जब भोजपुरी सिनेमा के स्टार थे जब उन्होंने यह गाना गाया था और इस गीत ने लोगों के बीच बेहद धमाल मचाया था.
यह भी पढ़ें: MCD Election Result: केजरीवाल जीत गए MCD चुनाव...लेकिन डराने लगा है वोट शेयर का गणित